मुंबई
बिग बॉस 11 रनरअप और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ स्पॉट की जाती हैं। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद हिना ब्वॉयफ्रेंड के साथ दुबई और श्रीलंका भी गई थीं जहां की तस्वीरें हिना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है।
दरअसल, हाल ही में हिना, रॉकी के साथ एक फंक्शन में पहुंची थीं। जहां उन्होंने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डांस किया।वीडियो में रॉकी और हिना किसी परफेक्ट कपल से कम नहीं लग रहे हैं।
जहां वीडियो में रॉकी शायराना अंदाज में डांस करते दिख रहे, वहीं हिना भी उनके साथ कदम से कदम मिला रहीं।वीडियो में रॉकी-हिना की केमिस्ट्री का जवाब नहीं। दोनों 1965 की हिट फिल्म वक्त के सदाबहार गाने ‘ए मेरी जोहरा जबी’ पर थिरकते हुए दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि हिना और रॉकी ने बिग बॉस के दौरान प्यार का इजहार दुनिया के सामने किया था। यहां तक कि शो के दौरान रॉकी ने कई बार आकर हिना का सपोर्ट भी किया।